JANJGIR CHAMPA NEWS : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल करने की देता था धमकी !
जांजगीर-चांपा / अकलतरा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
कैसे सामने आया मामला?
पीड़िता के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी धीरेन्द्र रात्रे (19 वर्ष) पिता दीनानाथ रात्रे, निवासी ग्राम भलपहरी, थाना हरदीबाजार जिला कोरबा, नाबालिग बालिका को शादी करने का झांसा देता था। आरोपी ने मौका पाकर बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डराता-धमकाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अकलतरा पुलिस ने 09 दिसंबर 2025 को अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस की तेज कार्रवाई
नाबालिग पर अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अकलतरा प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़िता को भगाने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
किस धारा में कार्रवाई?
आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 64(2)M, 65(1), 87 बीएनएस, धारा 4, 6 पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट की धारा 67(A) और 67(B) अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी धाराएँ गंभीर प्रकृति की हैं, जिनमें कड़ी सज़ा का प्रावधान है।





