छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : परिवार परामर्श केंद्र की नवीन सदस्य बनी संगीता पाण्डेय

नियुक्ति ! परिवार परामर्श केंद्र जिला जांजगीर-चांपा नवीन परामर्श सदस्य बनी, संगीता पाण्डेय 

जांजगीर-चांपा / विभिन्न संगठनों से जुड़ी हुई उर्जावान महिला संगीता-सुरेश पाण्डेय को परिवार परामर्श केन्द्र जिला जांजगीर-चांपा का नवीन परामर्श दात्री सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा नियुक्त किया गया हैं ।

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के पूर्व सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) शशिभूषण सोनी ने बताया कि पाण्डेय की यह नियुक्ति जांजगीर-चांपा ज़िले में परिवार संबंधी समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। संगीता पाण्डेय एक उर्जावान नेत्री हैं जो कि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा बेटी-बचाओ व बेटी-पढ़ाओं की नगर सह-संयोजिका के दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। उनकी इस नई भूमिका में सफलता की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके परिवारों को संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगी ।

संगीता पाण्डेय की दो दशकीय पारी हैं, जारी

संगीता पाण्डेय पिछले दो दशक से राजनैतिक क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत हैं। वह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में शाला प्रतिनिधि हैं। शिक्षा के साथ-साथ पुलिस विभाग के परामर्श दात्री के रूप में आगे आने का श्रेय संगीता पाण्डेय आधुनिक शिक्षा प्रणाली को देती हैं। उसका मानना हैं कि आज़ की महिला सब कुछ कर सकने में समर्थ हैं। संगीता पाण्डेय के पति सुरेश पाण्डेय शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमरुवा में प्रधान पाठक हैं और उनकी दो पुत्रियां टसर टेक्नोलॉजी का पीजी डिप्लोमा कोर्स सुंदरनगर हिमाचल प्रदेश में कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें