JANJGIR CHAMPA NEWS : शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को थाना अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की जान पहचान ग्राम भैसतरा निवासी अनुज बंजारे (28) से हुई. फिर दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया. रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 214/2025 धारा 69 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एएसपी उमेश कश्यप, एसडीओपी प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में अनुज बंजारे को पकड़कर हिरासत मे लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकात पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर. शरीफुददीन, आरक्षक अजय भानू का सराहनीय योगदान रहा।