JANJGIR CHAMPA NEWS : लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे मामलों में लिप्त ‘बाटा’ अब होगा जिला बदर!

जांजगीर में अपराधियों पर नकेल — निगरानी बदमाश ‘सतीश यादव’ को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू
जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन एवं SDOP जांजगीर के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस ने क्षेत्र की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निगरानी बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर माननीय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जांजगीर-चांपा को भेजा है।
कौन है सतीश यादव उर्फ बाटा?
- पिता — धनसाय यादव
- उम्र — 29 वर्ष
- पता — IB रेस्ट हाउस के आगे, जांजगीर
- थाना — जांजगीर
आरोपी सतीश यादव उर्फ बाटा के विरुद्ध अब तक कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके अलावा आरोपी पर 4 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
जिला बदर की सिफारिश क्यों हुई?
लगातार निगरानी और कार्रवाई के बावजूद भी आरोपी अपने आपराधिक गतिविधियों से बाज नहीं आया। उसके कारण क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है। इसी वजह से थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के अंतर्गत जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन भेजा है।
पुलिस का संदेश
“कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
— जांजगीर पुलिस





