छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर, 2 करोड़ के ब्राउन शुगर एवं मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण

देखें वीडियो

जांजगीर चांपा / विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा 2 करोड़ रुपए का ब्राउन शुगर एवं अन्य अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली टेबलेट/सीरफ को प्रकाश इंड्रस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (PIL) कोटाडबरी चांपा के प्लांट (भट्ठी) में जलाकर नस्टीकरण किया गया।

IMG 20250627 WA0324 Console Crptech

जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा 12 जून से 26 जून 2025 तक जिले में नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसी क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में दिनांक 26.06.2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड चाम्पा के (भट्ठी) Furnace में जिले के विभिन्न थाना/ चौकी अंतर्गत जप्तशुदा मादक पदार्थ कुल 45 प्रकरण जिसमें 88.644 किलो ग्राम गांजा, 5068 नग टेबलेट, 38 नग सिरफ़, 880.63 ग्राम ब्राउन शुगर को विधिवत जलाकर नस्ट किया गया है।

नस्टीकरण की कार्यवाही में एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप, अलेखराम सिदार जिला आबकारी अधिकारी जांजगीर-चाम्पा, डॉ राजाराम वैष्णव (जुनियर वैज्ञानिक) पर्यावरण संरक्षण अधिकारी बिलासपुर, प्रदीप जोशी रक्षित निरीक्षक, जगदीश्वर प्रसाद, एस.एस. जांगडे, जिला अपराध शाखा जांजगीर-चाम्पा, प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राईवेज लिमिटेड चाम्पा के प्रबंधक, सहित अन्य स्टाप उपस्थित रहें।

देखें वीडियो

 

Related Articles

Back to top button