JANJGIR CHAMPA NEWS : प्रधानमंत्री आवास से लेकर पंचायत कार्यों तक मे गड़बड़ी उजागर, 2 सचिव निलंबित

पंचायत सचिवों पर गिरी गाज
जांजगीर-चांपा / जिले में पंचायत सचिवों की लापरवाही और अनियमितताओं पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अलग-अलग मामलों में दो सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत कर्रा मामला
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों से चर्चा और भौतिक सत्यापन के दौरान गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। सचिव बुधराम कश्यप का जवाब असंतोषजनक पाया गया। जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने बुधराम कश्यप निलंबित कर जनपद पंचायत नवागढ़ मुख्यालय में अटैच कर दिया।
ग्राम पंचायत लच्छनपुर मामला
वहीं, ग्राम पंचायत लच्छनपुर के सचिव रमाशंकर कश्यप पर 13 कार्यों में करीब 6.55 लाख रुपए की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप साबित हुआ। जांच दल की रिपोर्ट और असंतोषजनक स्पष्टीकरण के बाद रमाशंकर कश्यप भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह रहेगा।
जिला पंचायत सीईओ ने साफ कहा है कि पंचायत स्तर पर लापरवाही, वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।