Accident
JANJGIR CHAMPA NEWS : पूर्व सरपंच की सड़क हादसे में मौत

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / ग्राम पंचायत औराईकला के पूर्व सरपंच दशरथ यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
बताया जाता है कि शनिवार को पूर्व सरपंच 55 वर्षीय दशरथ यादव किसी काम से ग्राम खोहा गए थे। जहां से वे अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी वे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक सहित नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद लोगों की मदद से उन्हें बलौदा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।