JANJGIR CHAMPA NEWS : तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत, गांव में मातम

बड़ा हादसा
जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, यहां बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है, चारों मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को चारों बच्चे स्कूल से आने के बाद नहाने के लिए तालाब गए थे, जैसे ही बच्चे पानी में उतरे, गहराई में फंस गए और डूबने लगे। आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला, गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने बच्चों के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। गांव वालों ने जब बच्चों को तालाब से निकाला तो सभी की मौत हो चुकी थी। चारों बच्चों की उम्र 5 से 8 साल बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।