CHHATTISGARH CRIME NEWS : नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. बताया गया कि बेटा अपनी मां के शराब पीने से परेशान रहता था, और आज उसने अपनी मां को मौत के घाट दिया। यह पूरा मामला मैनपाट के आसगांव है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम मुन्नी मझवार था. वह रोज शराब पीकर यहां-वहां नशे की हालत में पड़ी रहती थी। उसका नाबालिक बेटा उसे रोज शराब पीने से मना करता था. लेकिन वह नहीं मानती थी. वहीं आज फिर से शराब पीकर मुन्नी सड़क किनारे नशे में लेटी हुई थी. इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. इस घटना में शराबी मां की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही नाबालिक बेटे को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।