छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने बताया की, प्रकरण के आरोपी प्रशांत उर्फ पप्पू उर्फ प्रशन्न कुमार डहरिया के द्वारा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लिपिक और प्यून के पद में नौकरी लगाने के नाम पर भरत लाल साहू निवासी तुस्मा एवं अन्य लोगों से 15 लाख रूपये का ठगी करने की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 63/25 धारा 420 भादवि कायम विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।