JANJGIR CHAMPA NEWS : गोदाम में छिपा रखा था अवैध नशीली दवा, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चांपा पुलिस ने 1680 नग अवैध नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ये नशीली दवा गोदाम में छिपाकर रखा था, यहीं से वह अन्य कारोबारियों को सप्लाई करता था।
जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के द्वारा में जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गए थे। इसी क्रम में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पेंड्री निवासी महेंद्र कुमार साहू (32 वर्ष) अपने गोदाम में अवैध नशीली टैबलेट छिपाकर रखा है, सूचना पर चांपा पुलिस द्वारा आरोपी जो पूर्व से जिला जेल खोखरा जांजगीर में निरुद्ध था. जिसे रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने मुनूद खार स्थित गोदाम में नशीली सिरफ और टैबलेट छिपाकर रखा है और वही से बिक्री करता था। पुलिस ने बताये गोदाम से नशीली टैबलेट 1680 नग कीमती 17000₹ को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।