JANJGIR CHAMPA NEWS : धान खरीदी शुरू होते ही जांजगीर-चांपा पुलिस अलर्ट, एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने किसानों से की बड़ी अपील

उठाई गिरोह, ऑनलाइन फ्रॉड और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एसपी ने जारी किए महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश, कहा—“सतर्क रहें और किसी भी संदेह पर 112 पर तुरंत कॉल करें”
जांजगीर-चांपा / धान खरीदी सीज़न के शुरू होते ही जांजगीर-चांपा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। किसानों की सालभर की मेहनत का भुगतान इसी समय उनके खातों में आता है, और इसी दौरान उठाई गिरोह व साइबर ठग सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा अपील जारी की है।
एसपी ने क्या कहा — मुख्य बातें
एसपी पाण्डेय ने कहा कि धान खरीदी का समय अपराधियों के लिए “सुनहरा मौका” माना जाता है। इसलिए किसानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने दो तरह के खतरों पर विशेष जोर दिया—
1. उठाई गिरोह से सावधान — बैंक और रास्ते पर सबसे ज्यादा खतरा
एसपी ने बताया कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कापू, कंडराजा और पत्थलगांव क्षेत्र के उठाई गिरोह हर साल इस समय जिले में सक्रिय रहते हैं। इनका तरीका कुछ इस प्रकार होता है—
• बैंक में फॉर्म भरते समय ध्यान भटकाना
• मोटरसाइकिल सीट पर गंदगी डालकर बैग चोरी करना
• गाड़ी की डिक्की खोलकर पैसा गायब करना
• रास्ते में रोककर झांसा देना
पुलिस की सलाह
– बैंक जाएं तो हमेशा एक साथी साथ रखें
– फॉर्म खुद भरें या सिर्फ बैंक स्टाफ से भरवाएं
– पैसा निकालकर बीच रास्ते न रुकें
– संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत 112 पर कॉल करें
2. साइबर ठगी का खतरा — ओटीपी व vWish क्लोनिंग से बचें
एसपी ने कहा कि धान खरीदी के इसी समय साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ जाते हैं। ठग निम्न तरीकों से धोखा देते हैं—
• ओटीपी पूछकर
• पैन/केवाईसी अपडेट का बहाना बनाकर
• खाते में समस्या बताकर
• आपकी आवाज की नकल (Voice Cloning) से पैसे मांगकर
पुलिस की चेतावनी
❗ बैंक कभी भी ओटीपी, कार्ड नंबर, CVV नहीं पूछता
❗ किसी भी संदिग्ध कॉल की पुष्टि खुद करें
❗ बिना सत्यापन कोई लेन-देन न करें
पुलिस की अंतिम अपील
“किसान भाइयों, आपकी मेहनत की कमाई बहुत कीमती है।”
“आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन सतर्क रहना आपकी भी जिम्मेदारी है।”
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी
📞 112
या नजदीकी पुलिस थाना में दें।





