छत्तीसगढ़

अवैध धान पर जिला प्रशासन सख्त: केरा और शिवरीनारायण में 46 क्विंटल धान जब्त, दो दुकानों पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा / जिले में अवैध धान खरीद-फरोख्त और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर राजस्व एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम द्वारा आज तहसील शिवरीनारायण के ग्राम केरा और शिवरीनारायण नगर में छापामार कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान ग्राम केरा के मनीष ट्रेडर्स में 75 कट्टी (30 क्विंटल) तथा शिवरीनारायण के विनय जनरल स्टोर में 42 कट्टी (16 क्विंटल) धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। कार्रवाई के तहत टीम ने कुल 117 कट्टी (46 क्विंटल) धान जप्त कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले में अवैध धान की खरीदी-बिक्री, परिवहन और भंडारण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। नियम उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button