छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अस्पताल के अंदर घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी ज्वाला सिंह गिरफ्तार

नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / थाना नवागढ़ क्षेत्र में अस्पताल के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी ज्वाला सिंह (27 वर्ष), निवासी महंत को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

सूचक प्रतिक राठौर ने थाना नवागढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.11.2025 दोपहर 2:30 बजे वह आरोग्य अस्पताल, महंत में मरीज का सैंपल पैक कर जिला अस्पताल जांजगीर भेजने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान ग्राम महंत निवासी ज्वाला सिंह अस्पताल के अंदर घुस आया और बोला—
तुम मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो! इसके बाद उसने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी, अश्लील गाली-गलौज की, हाथ में रखे डंडे से मारपीट शुरू कर दी, बीच-बचाव करने आए अस्पताल स्टाफ को भी धमकाया, प्रार्थी का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मोबाइल टूट गया। मारपीट से प्रार्थी को चोटें आईं

सूचना पर थाना नवागढ़ पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ
धारा 296, 121(2), 221, 132, 324(4) BNS अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेन्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, हिरासत में लिया और पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button