छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मड़वा में तेंदुए की दहशत! वन विभाग का अलर्ट — छह गांवों में मुनादी, टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी

मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में दिखा तेंदुए जैसा जानवर

जांजगीर-चांपा / जिले के मड़वा पावर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसे वन्यजीव के दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्लांट के टॉवर क्रमांक 5 के पास सुरक्षा गार्ड ने रात के समय एक अज्ञात जंगली जानवर का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो आकार और आकृति में तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और वन विभाग तुरंत हरकत में आ गए।

IMG 20251028 WA0441 Console Crptech

प्राप्त सूचना के बाद जांजगीर-चांपा और सक्ती वनमंडल की संयुक्त टीम, एसडीओ (वन) जांजगीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास के जंगल और खुले इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन फिलहाल तेंदुए की कोई प्रत्यक्ष मौजूदगी नहीं मिली।

फिर भी एहतियात के तौर पर वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए आसपास के छह गांवों — मड़वा, तेन्दूभांठा, बसंतपुर, केनाभांठा, कर्रापाली और मदनपुर में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया है।

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि

  • बुजुर्ग और बच्चे सुबह-शाम अकेले बाहर न निकलें,
  • किसान रात में खेतों में अकेले न सोएं,
  • और किसी भी वन्यजीव की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

📞 आपात संपर्क:
उड़दस्ता प्रभारी टेकराज सिदारमोबाइल नं. 8223813383

वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी में जुटी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें।

Related Articles

Back to top button