छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : छतीसगढ़ में भाजपा नेता को नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, सनसनी..

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बुधवार को फिर एक भाजपा नेता की हत्या कर दी। नक्सलियों ने भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को अगवा कर लिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर उनको मौत के घाट उतार दिया। मामला जांगला थाना क्षेत्र के कोटामेट्‌टा का है।

09 12 2023 naxalites arrested latest news Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जांगला थाना क्षेत्र के कोटामेट्‌टा में थाने से करीब 12 किमी दूर भुर्रीपानी में वन विभाग की ओर से तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान शाम करीब 4.30 से 5 बजे के बीच कुछ लोग पहुंचे और निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आग लगा दी और मालिक कैलाश नाग की हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने लाश को भूरीपानी और कोकमेंटा के बीच फेंका और वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में गस्त जारी है।

घटना को नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया है। नक्सलियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम क्यों दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि बीजापुर में पांच दिन के भीतर ये दूसरी वारदात है। इसके पहले सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक बीजेपी नेता तिरुपति कटला की हत्या बीते शनिवार को की थी।

IMAGE 1709736256 Console Crptech

बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हूए इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत है। बीजेपी नेता की हत्या को लेकर अभी फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ भी पुष्टि नही किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें