JANJGIR CHAMPA NEWS : आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए महाअभियान कल से
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा छुटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए 10 जनवरी 2024 से जिले के समस्त विकासखण्डो के ग्रामों में महाअभियान चलाकर शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् समस्त विकासखण्डों के ग्रामों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ, सीएचओ, एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से महाअभियान का आयोजन किया जाएगा।
इस महाअभियान में ग्राम के पात्र व छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर ने बताया कि शासन के नियमानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत् बीपीएल राशन कार्ड हितग्राहियों को राशि रु 5 लाख एवं सामान्य राशनकार्ड धारी एपीएल परिवारो को राशि रु 50 हजार तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से राज्य के पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में प्राप्त की जा सकती है। जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत 34 शासकीय चिकित्सालय एवं 19 निजी कुल 53 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत है। उक्त संस्थाओं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है।