छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : शिवरीनारायण में भीषण आग, तीन बड़ी दुकानें और दो ठेले जलकर राख!

Breaking News

जांजगीर-चांपा / जिले के थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के बॉम्बे मार्केट में देर रात 01:30 से 02:00 बजे के बीच अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले बॉम्बे सू हाउस में लगी और धीरे-धीरे आसपास की दुकानों में फैल गई।

IMG 20251008 WA0055 Console Crptech

आग से प्रभावित दुकानें :
•1 चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रो. खगेंद्र केसरवानी)
•2 कलकत्ता होजरी / बॉम्बे साड़ी सेल (प्रो. भागवत प्रसाद थावाइत)
•3 बॉम्बे सू हाउस (प्रो. राजदीप थावाइत)
•4 लालू पान ठेला एवं साइकिल ठेला (संतोष यादव)

भीषण लपटों के बीच सभी दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
पुलिस, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड जांजगीर, एवं न्यूको सीमेंट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मड़वा पावर प्लांट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन नुकसान काफी भारी बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button