छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जांजगीर पुलिस ने ली फाइनेंस कंपनियों की बैठक, दस्तावेज़ और एजेंट वेरिफिकेशन पर सख्त निर्देश

फर्जी फाइनेंस कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

जांजगीर-चांपा / जिले में फाइनेंस और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कार्यों में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में DSP मुख्यालय विजय कुमार पैकरा एवं CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे उपस्थित रहे। जिले में कार्यरत सभी प्रमुख फाइनेंस कंपनियों और माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया, जहां बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

आरबीआई रजिस्टर्ड सभी फाइनेंस कंपनियाँ अपने संपूर्ण दस्तावेज़ पुलिस को प्रस्तुत करें।
किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सभी कलेक्शन एजेंट्स का वेरिफिकेशन अब पुलिस द्वारा भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
कंपनियों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति या समूह फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाता है, तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
सभी संबंधित दस्तावेज़ों की गहन जांच की जाएगी ताकि वित्तीय धोखाधड़ी को रोका जा सके।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में चल रही सभी वित्तीय गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button