JANJGIR CHAMPA NEWS : मेरे मरने का कारण मेरी गर्लफ्रैंड है, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने लगाई फांसी

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक की बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड और उसके 2 दोस्तों से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि मेरी मौत का कारण मेरी गर्लफ्रेंड है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोंच का है, मृतक की पहचान गोपी दास महंत के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक 19 जून गुरुवार दोपहर से लापता था परिजनों ने शुरू में खोजबीन की नहीं मिलने पर परिवार वालों ने बलौदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं शुक्रवार को बकरी चराने गए ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकती हुई युवक की लाश देखी इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर तुरंत पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मरने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं गोपी दास महंत ग्राम पोंछ का रहने वाला हूं और मेरे मरने का मुख्य कारण मेरी गर्लफ्रेंड सीमा महंत है। पिता का नाम फूलदास है, ग्राम तरदा जिला कोरबा। मैं पिछले 4 साल से इन लोगों का दुख झेलता आ रहा हूं, लेकिन अब बर्दाश्त के बाहर है।
आज 13-06-25 को मुझे मिलने के बहाने रायपुर बुलाकर 15000 पैसे ले लिए और मना करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी और साथ में अपने दोस्तों को बुलाया था, विनिता और रूपेश लास्ट में यही बोलूंगा मुझे माफ कर देना मां पापा।
पोस्ट एक युवती की फोटो के ऊपर लिखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।