
Crime
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पति के खिलाफ लगे दुष्कर्म के मामले में दूसरे पक्ष से राजीनामा करने गई आठ माह की गर्भवती महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। घटना में महिला 90 फीसद तक जल गई है, जिसे बेहद ही नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामले में महिला ने तीन लोगों पर आरोप लगाए है।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के बड़फरा गांव निवासी 32 वर्षीय सरोज सखबार के पति सुरेश सखबार पर चांदपुरा गांव की एक महिला ने दुष्कर्म के केस किया था। इस मामले में महिला का पति सुरेश सखबार इसी माह जमानत पर छूटकर आया है।
पति पर लगे केस में राजीनामा करने के लिए सरोज शुक्रवार की दोपहर चांदपुरा गांव के गौतम सखबार के घर गई थी। बताया जा रहा हैं कि सरोज आठ महीने की गर्भवती है। गौतम सखबार के घर में ही पेट्रोल डालकर उसे आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जलती हुई हालत में ही महिला घर से बाहर निकली और जब तक लोगों ने आग बुझाई तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। पुलिस उसके बयान लेने ग्वालियर गई है।
जिला अस्पताल डाक्टर ने बताया कि घायल हालत में सरोज बताया, कि गौतम सखबार, राकेश और मदना ने उसके साथ बदसलूकी की और फिर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है।