छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : 3500 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने किया गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को 3500 की रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के नाम पर पटवारी ने प्रार्थी से रिश्वत की मांग की थी।
संजय कुमार खूंटे पटवारी विजय लहरे के रिश्वत मांगने की शिकायत ACB बिलासपुर से कर दी। तब ACB ने योजनाबद्ध तरीके से पामगढ़ पटवारी विजय लहरे को 35 सौ रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB बिलासपुर की टीम रिश्वतखोर पटवारी को लेकर न्यायालय जांजगीर में पेश करेगी।