छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / बीच बचाव करने गए युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने चंद घंटों में  गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रवि महंत निवासी बरपाली चौक चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15-03-2025 को रात करीबन 10:00 बजे वह जगदल्ला रोड तरफ किराना दुकान में सामान लेने गया हुआ था. रात करीबन 12:40 बजे इसका विवाद कमलेश साहू निवासी अकलतरा के साथ आपसी पैसे के लेनदेन की बात को लेकर झगड़ा हो रहा था जिस पर प्रार्थी द्वारा बीच बचाव कर झगड़ा शांत करने का प्रयास किया गया इसी बात को लेकर आरोपी कमलेश साहू रवि महंत को अश्लील गाली गलौज करते हुए दुकान में बर्फ तोड़ने वाले रखें सूजा से लगातार हत्या करने की नियत से 15 -16 बार प्राण घातक हमला किया की सूचना रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश साहू के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 93/2025 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी चांपा द्वारा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) जांजगीर-चाम्पा को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप व SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चांपा जे. पी. गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया. टीम द्वारा आरोपी के घर में दबिश दिया गया जो अपने निवास से फरार मिला. आस-पास तलाश करने पर पता चला कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम बिरगहनी की ओर भागा हुआ है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल दिए गए पते पर दबिश दिया गया। आरोपी कमलेश साहू पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक मे था जिसे पुलिस टीम के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह मकान मालिक अजय मीर चंदानी के दुकान के पास गन्ने के जूस का दुकान चलाता है जिसका मकान मालिक से पैसे को लेकर विवाद था तथा प्रार्थी के द्वारा बीच बचाव करने पर हत्या करने की नियत से बर्फ तोड़ने वाले सूजा से लगातार 15-16 बार प्राण घातक हमला कर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सूजा बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें