Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : बेटे ने मां के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Chhattisgarh News

कवर्धा /कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़मा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बेटे ने मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। किसी को पता नहीं चले इसलिए शव का अंतिम संस्कार (दफन) कर दिया। इस घटना पर पुलिस को शक हुआ तो श्मशान पहुंची। इसके बाद कब्र खुदवा कर लाश निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या के आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।image 2023 11 30T132052.625 768x432 1 Console Crptech ये है पूरा मामला

मृतक रामप्रसाद आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी कौशिल्या बाई से मारपीट करता था। 26 नवंबर को देर रात रामप्रसाद अपनी पत्नी को डंडे से मार रहा था तभी उसका बेटा जगेश्वर मरकाम वहां पहुंचा। आंगन में रखे लोहे के राड से पिता रामप्रसाद के सिर पर दो बार वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद आरोपी मां-बेटे ने लाश को रातभर घर में ही रखा। सुबह आरोपी जगेश्वर ने परिवार व गांववालों से झूठ बोला कि खेत में गिरने से उसके पिता को चोट लगी थी जिससे रात में उसकी मौत हो गई। इस तरह गांव के लोगों को धोखे में रख 27 नवंबर को पिता के शव को श्मशान ले गए जहां उसका कफन-दफन कर दिया। की सूचना पर रिपोर्ट धारा 174 अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. कायम कर, मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारी के अनुसार जांच शुरू किया जिस पर अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक सावन कुमार सारथी को थाने में टीम गठित कर जांच किया गया विधिवत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विवेचना दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया द्वारा शव उत्खनन करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त करने पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा मौका पंचनामा तैयार किया जाकर विधिवत् शव उत्खनन कराया गया। शव मिलने पर शव बरामद कर पहचान पंचानामा मौका पर तैयार किया गया।

पंचनामो के समक्ष शव पंचनामा बाद मृतक रामप्रसाद पिता रम्हऊ मरकाम उम्र 52 साल कड़मा थाना कुकदुर के शव का पी.एम. कराया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जगेश्वर मरकाम पिता रामप्रसाद मरकाम का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत् मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जो बताया कि मेरे पिता रामप्रसाद मरकाम द्वारा आये दिन शराब पीकर घर वालों से मारपीट करते थे जिससे परेशान होकर अपनी मॉ कौशिल्या बाई के साथ मिलकर हमेशा के लिये छुटकारा पाने पिताजी रामप्रसाद के सिर को लोहे के सरिया राड मारकर हत्या कर मौत के घाट उतारे उक्त घटना की बात को छिपाने के लिये पिता रामप्रसाद को दिनांक-26.11.2023 को रात में खेत गये थे, खेत में गिरने से उनके सिर में चोट आने से मृत्यु होना परिवार व गाँव वालों को बताकर गाँव के शमसान घाट में कफन दफन कर देना बताया गया। जिस पर आरोपियों के द्वारा अपराध धारा 302, 201, 34 का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल डिमांड पर भेजा गया है।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें