Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, जेठ ही निकला बहू का हत्यारा

बालोद / जिले में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. ग्राम निपानी में महिला रामबती साहू की संदेहास्पद मौत हुई थी. शुरूआती जांच में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, हलांकि अब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का जेठ ही निकला, जिसने अपनी बहू रामबती साहू की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के सिर को जमीन पर पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी जेठ विजय साहू शुरू में गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वह टिक नहीं पाया और अंततः अपना जुर्म कबूल कर लिया। जांच में पता चला कि 13 अप्रैल की रात विजय साहू और रामबती के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को शक था कि रामबती का गांव के किसी युवक के साथ अवैध संबंध है। लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि विजय ने रामबती की हत्या कर दी।

मृतिका का पति रामेश्वर साहू लोक कला नाचा पार्टी में काम करता था, जो 12 अप्रैल को कार्यक्रम देने दूसरे गांव गया हुआ था. ग्राम अतामार में कार्यक्रम के दौरान उसके पास काल भी आया लेकिन व्यस्थता के चलते वह उठा नही पाया. सुबह सुबह उसके साथियों ने बताया कि तुम्हारे घर से फोन आया था जल्दी चलना है, कोई घटना हो गया है. इसके बाद जब रामेश्वर साहू जब पहुंचा था, तो उसके होश उड़ गए।

14 अप्रैल को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम निपानी में एक महिला रामबती साहू कि संदेहास्पद मौत हो गई है कि आसपास खून बिखरे पड़े है। सूचना पाकर ग्राम निपानी घटना स्थल जाकर देखने पर हत्यात्मक प्रकृति का पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर, FSL एवं डॉग टीम को बुलाया गया मर्ग कायम कर विवेचना में लिया. घटना के 6 दिनों के भीतर पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी जेठ विजय साहू को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button