छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : एक ही फंदे पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा / जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, धनेली और महंत गांव के बीच कुछ लोगों ने दोनों के शवों को पेड़ पर लटका देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक युवक की पहचान अमोरा निवासी शैलेंद्र केवट के रूप में हुई है, वहीं अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक असहमति से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button