छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : अवैध रूप से कबाड़ समान रखने वाले कबाड़ी दुकान पर पुलिस का सिकंजा

Chhattisgarh
जांजगीर-चाम्पा / जिले के थाना बलौदा क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ समान रखने वाले कबाड़ी दुकान पर बलौदा पुलिस ने कार्रवाई की है।
जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले के अवैध कबाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में थाना बलौदा पुलिस ने कमलेश कुमार रजक (39 साल) निवासी रामनगर बलौदा के कबाड़ दुकान में छापेमारी की. जिसके द्वारा कबाड़ के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 5 टन लोहे का कबाड़ कीमती 22,000/₹ को बरामद किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही थाना जांजगीर, चांपा एवं शिवरीनारायण पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से 22 लाख रुपए का कबाड़ समान बरामद किया था।