
Chhattisgarh
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नहर में तैरती एक महिला की लाश मिली है घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां बरीडीह के पास नहर में महिला की लाश मिली है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतका महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। महिला के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है। नहर में पानी के बहाव काफी तेज़ है। महिला की लाश को नहर से बाहर निकालने के लिए गोताखोरों की टीम की मदद ली जा रही है।