छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अवैध कबाड़ियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 22 लाख का कबाड़ जब्त

जांजगीर-चांपा / जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कबाड़ का अवैध कारोबार करने वाले कबाड़ियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 22 लाख रुपए का कबाड़ जब्त किया गया है।

IMG 20250527 WA0342 Console Crptech

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कस्यप के मार्गदर्शन तथा डीएसपी कविता ठाकुर एवं एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार नेतृत्व में जिले में अवैध कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ जिले में छापेमारी कार्रवाई की गई। जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी की टीम द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम लछनपुर में संचालित आरिफ मेमन पिता कसीम मेमन के गोदाम से लगभग 60 टन कबाड़, मुकेश देवांगन पिता चंदराम देवांगन निवासी बिरगहनी चौक, गोदाम बिरगहनी चौक से 150 किलो कबाड़. इसी प्रकार थाना चाम्पा क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी राधेलाल बरेठ के कबाड़ दुकान से 1.6 टन लोहे का कबाड़, थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम गिधौरी निवासी एस रात्रे के कबाड़ दुकान से 7 टन लोहे का कबाड़ बरामद किया गया।

IMG 20250527 WA0343 Console Crptech

जांजगीर थाना क्षेत्र के कबाड़ी दुकान भागीरथी कसेर निवासी लछनपुर, बंटी उर्फ असरफ खान निवासी जांजगीर अपने कबाड़ गोदाम से फरार मिले जिनके गोदाम में नोटिस चिपकार गोदाम सीलबंद किया गया। इसके अलावा अन्य कबाड़ का व्यपार करने वाले भागीरथी यादव पिता तिलक राम यादव निवासी लछनपुर, पिताम्बर सिंह राजपूत पिता दरबार सिंह लछनपुर एवं अन्य कबाड़ियों के भी दुकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई।

IMG 20250527 WA0349 scaled Console Crptech

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत कार्यवाही कर कबाड़ कारोबारियों को कबाड़ के वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नही करने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार करने वाले हो जावें सावधान, किसी भी प्रकार से अवैध कारोबार में संलिप्त पायें जाने पर की जाएगी कठोर कार्यवाही।   “पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय”

Related Articles

Back to top button