छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA NEWS : चक्का जाम करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 09 नामजद सहित कई पर मामला दर्ज

अवैध कब्जा हटाने की मांग पर सड़क जाम
जांजगीर-चांपा / जिले के थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम शनिचराडीह डोरला के कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर बलौदा बजरंग चौक के पास सड़क पर चक्का जाम कर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों के इस कदम से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बलौदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद भी जाम नहीं हटाने पर 09 नामजद व्यक्तियों सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर आमजन को असुविधा पहुंचाना कानूनी अपराध है। मामले की जांच जारी है और शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जाएगी।





