JANJGIR CHAMPA NEWS : डरा धमका कर दैहिक शोषण करने वाला आदतन गुंडा-बदमाश महेश यादव गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

जांजगीर-चांपा / महिला को डरा-धमका कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी का पुलिस ने शहर में जुलूस भी निकाला। आरोपी महेश यादव आदतन अपराधी है, इसका नाम थाना सारागांव क्षेत्र के गुण्डा बदमाश सूची में शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महेश यादव ने पीड़िता को डरा-धमका कर दैहिक शोषण किया. जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 14.06.25 को थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 332 (5), 64(2).75, 351(3), 115(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में एडिशनल एसपी उमेश कुमार कस्यप एवं CSP जांजगीर कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर आरोपी महेश यादव को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा। हिरासत में लेकर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने आप को जांजगीर जिले का बहुत बड़ा गुंडा बताकर, डरा धमका कर पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दैहिक शोषण किया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के घर और उसके चार पहिया थार वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में किसी प्रकार का पिस्टल नहीं मिला. पुलिस ने थार गाड़ी को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी महेश यादव पिता स्व. पंचराम यादव (51 वर्ष) निवासी ग्राम देवरी थाना सारागांव हाल मुकाम बरपाली चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा
देखें वीडियो