छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अकलतरा पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 09 आरोपी गिरफ्तार—अवैध शराब, गांजा और अपराधियों पर नकेल

नशा व अपराध पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अकलतरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बड़ी पुलिस कार्रवाई की गई। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर कुल 09 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें अवैध शराब बेचने वाले, सार्वजनिक स्थान पर शराब और गांजा पीते हुए पकड़े गए व्यक्ति तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल तत्व शामिल हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी और थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में की गई।

क्या-क्या मिला और किस पर क्या कार्रवाई हुई?

1. चेकिंग के दौरान एक आरोपी से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई।

2. पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को चिलम से गांजा पीते हुए पकड़ा। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज।

3. सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़ा गया युवक, आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई।

चेकिंग अभियान में 06 अन्य संदिग्ध/अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को भी पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

पुलिस का विशेष अभियान जारी

अकलतरा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, नशे के कारोबार और आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button