JANJGIR CHAMPA NEWS : तलवार से प्राण घातक हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धाराशिव में आपसी रंजिश में जान से मारने की नियत से युवक पर तलवार से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा ने बताया कि , 21 जून की रात लगभग 07.30 बजे अभिषेक गोस्वामी और जितेश राठौर उर्फ राजा के बीच आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे. उसी समय जितेश का बड़ा भाई दिलीप राठौर और उसके पिता राधेश्याम राठौर बाइक से जितेश के ससुराल जा रहे थे. तभी अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के लोगों ने राधेश्याम राठौर से कहा कि जितेश को बुलाना बातचीत करके मामला सुलझाना है, इतना बोलकर चले गयें। कुछ देर बाद राधेश्याम राठौर अकेले मोटर सायकल से आ रहा था तो फिर अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के लोग बोले कि तुम्हारे तीनों लड़को को बुलाओ आपसी बातचीत करना है, उनके नही आने पर रात करीबन 10.00 बजे अभिषेक गोस्वामी अपने साथियों से घर जा रहा हू कहकर चला गया, राधेश्याम राठौर के घर के सामने से पैदल जा रहा था तभी जोर से अभिषेक की चीखने चिल्लाने की आवाज आई. अभिषेक की आवाज सुनते ही उसके दोस्त दौड़कर गए और वहां देखे कि दिनेश राठौर अपने हाथ में तलवार रखा था वहीं पास में अमन राठौर और उसके दादा राधेश्याम राठौर अपने के घर के सामने रोड पर खड़े थे, अभिषेक की गर्दन में चोट लगा देख उसके साथी तुरंत उसे जिला अस्पताल जांजगीर लेकर गए जहां डाक्टर ने अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रिफर कर दिया।
प्रकरण के पूर्व में आरोपी राधेश्याम राठौर और अमन राठौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है, आरोपी दिनेश राठौर वारदात के बाद से फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी। एसपी जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी दिनेश राठौर (42) को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।