
Chhattisgarh
बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों बच्चें अपनी मां के साथ नानी के घर घूमने आए थे। घटना के बाद मां सदमे में है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के केसारी गांव में आज पानी में डूबने से 6 वर्षीय कार्तिक और उसकी 5 वर्षीय बहन दीपा की मौत हो गई। कार्तिक और दीपा अपनी मां के साथ अपने नाना के घर केसारी गांव पहुंचे थे। नाना के घर के पास मकान बनाने के लिए कालम खोदे गए है, गड्ढे में पानी भरा हुआ था। शुक्रवार को दोनों भाई-बहन खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरे जिसके बाद पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तब दोनों को बाहर निकाला गया और उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।