
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / महिला को अकेली देखकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 01/10/2024 को पीड़िता को अकेली पाकर आरोपी अशोक साहू के द्वारा छेड़खानी करने लगा और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 465/2024 धारा 74, 75(2), 351(3) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अशोक साहू (47 वर्ष) निवासी अकलतरी को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।