
आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार बरामद
जांजगीर-चांपा / थाना चांपा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कोटाडबरी पटेलपारा चौक से एक व्यक्ति को धारदार हथियार लहराते और राहगीरों को डराते-धमकाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंकज पटेल पिता जगदीश पटेल, उम्र 22 वर्ष, निवासी कोटाडबरी वार्ड नं. 16, चांपा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, थाना चांपा से पेट्रोलिंग टीम क्षेत्र में रवाना की गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोटाडबरी पटेलपारा चौक के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर लोगों को डरा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक नग तलवार बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।