JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: शराब पीने के लिए पैसे मांगकर चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़
जांजगीर–चांपा / जिले में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर विवाद कर धारदार चाकू से लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू भी जप्त किया गया है।
प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 10.01.2026 को शाम करीब 7:00 बजे वह अपने दोस्तों के साथ बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान लिंक रोड शिव मंदिर के पास आरोपी रेहान खान ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रार्थी को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। दोस्तों द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर थाना कोतवाली में तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली योगिताबाली खापर्डे को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर लिंक रोड शिव मंदिर के पास से भागते हुए आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चाकू दिखाकर पैसे मांगने व डराने की घटना स्वीकार की। उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
नाम – रेहान खान
पिता – उस्मान अली
उम्र – 19 वर्ष
निवासी – बगीचा पारा, नैला, जांजगीर





