जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : 7 मार्च को जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किश्त…

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम चेऊडीह में रहने वाली दुर्गेश्वरी अपने सुनहरे भविष्य को लेकर आनंदित हो रही हैं। उनके आनन्दित होने का कारण महतारी वंदन योजना है और वह उस सुनहरे पल का इंतजार बेसब्री से कर रहीं हैं जब योजना के माध्यम से उनके खाते में राशि प्राप्त होगी। दुर्गेश्वरी खुश होकर कहती हैं कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके खाते में प्रति माह एक हजार रुपये देंगी।

IMG 20240305 WA0153 Console Crptech

छत्तीसगढ़ सरकार उनके खाते में 7 मार्च को एक हजार रुपये की राशि आंतरित करने जा रही है। इस राशि का उपयोग दुर्गेश्वरी अपने बच्चों व परिवार की आर्थिक सहायता व अन्य जरूरतों को पूरा करने में करेगी। वह कहती है कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं इस राशि से वह अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनकी जरूरतों के समान को खरीदकर उनके बेहतर भविष्य को तैयार करेंगी।

दुर्गेश्वरी का मानना है कि महिलाओं के लिए एक हजार की राशि बहुत होती है और इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और इसके लिए सरकार का हम बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। दुर्गेश्वरी पात्रे आज बेहद ही खुश नजर आईं जब उन्होंने महतारी वंदन योजना की चर्चा अपने आस पास की महिलाओं के साथ की।

वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने आप को सशक्त एवं मजबूत पा रहीं हैं। उनकी कोशिश है कि ऐसे सभी महिलाओं जिनको महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है उनको प्रेरित करते हुए इस राशि का बेहतर से बेहतर सदुपयोग करने का सलाह देंगी ताकि महिलाओं को भविष्य में होने वाले आथिक संकट से न जूझना पड़े।

सरल होगी जिंदगी

छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहने वाली महिलाओं का कहना है कि महतारी वंदन योजना के आने से उनके जीवन में सरलता एवं सुगमता आयेगी। चेऊडीह ग्राम पंचायत की रहने वाली रमा कुर्रे, बिंदिया काड़े, शकुंतला बंजारे का कहना है कि एक हजार रूपए की राशि से अपनी जरूरतों के समान को खरीद सकेंगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें