JANJGIR CHAMPA NEWS : सूने घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के गहने और नगदी बरामद

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जांजगीर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के 5 शातिर चोरों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 7 लाख की चोरी की सामान बरामद की गई है। आरोपी रात के अंधेरे में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करते थे।
मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि ग्राम करमंदा, खोखसा, औराईखुर्द, बिरगहनी और उदयबंद में सिलसिलेवार सूने मकान में अज्ञात आरोपियों के द्वारा रात्रि में मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के गहने एवं नगदी रकम अन्य सामान चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर एवं बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। सिलेसिलेवार चोरी के प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुये संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए आरोपियों की शीध्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी नैला उप निरीक्षक विनोद जाटवर की टीम तैयार किया गया।
गठित टीम द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में तकनिकी आधार और आसपास लगे 200 सीसीटीव्ही कैमरों की बारिकी से जाचं में पता चला कि चोरी की सभी घटना को बाईक सवार तीन युवको के द्वारा अंजाम दिया गया है, वहीं मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जर्वे (च) निवासी महावीर उर्फ खोदू कश्यप और उसके सहयोगी दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिए है, और लुकछिप कर रह रहे है, सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया। चोरी की घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी महावीर कश्यप उर्फ खोदू तथा दूर्गेश नेताम उर्फ मल्लू ने अपने साथी रामकुमार कश्यप उर्फ मोना, आनंद उर्फ प्रभात कश्यप और मंगल पाण्डेय के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये। जिसमें थाना जांजगीर के 06 अलग-अलग एवं थाना बलौदा के 01 प्रकरण इस प्रकारण कुल 07 चोरी के प्रकरण में चोरी कियें समानों को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।
आरोपियो के कब्जे से बरामद सामान
नगदी रकम 46000/ रू., सोने का मंगल सूत्र, सोने का हार, सोने का लाकेट कुल 10 नग, 6 नग सोने का मटर दाना, सोने का 02 नग टाप्स, 02 नग सोने की फूल्ली, सोने का 09 नग पीपर पत्ती, सोने का कढुवा, सोने का मांगमोती 01 नग,
चांदी का करधन 03 नग, चाबी रिंग 03 नग, चांदी का बाजूबंद 03 नग, चांदी का पायल 09 जोडी, चांदी का सिंदुर डिब्बा 01 नग, चांदी का कंगन 04 नग, चांदी का अंगुठी 13 नग, चांदी की बिछिया 32 नग, चांदी का चूड़ी 02 नग, चांदी का सिक्का 18 नग, चांदी का घुंघरू टूटा हुआ 4 नग, चांदी की ताबीज 01 नग।
इंडक्शन 01 नग, मोबाईल एसेसरिज चार्जर 11 नग, नेकबैण्ड 05 नग, ईयरफोन 01 नग, वाईफाई स्पीकर 02 नग, फोन कव्हर 01 नग, यूएसबी केबल 01 नग,
घटना में प्रयुक्त एक नग बजाज पल्सर एवं एक नग बजाज प्लेटिना, एक नग लोहे का औजार (रॉड) एक नग लोहे का चाकू, एक नग एयर पिस्टल, एक नग एचएमटी कंपनी की घड़ी, एक पैसा, 50 पैसा, 20 पैसा, 10 पैसा, 1 रूपया, 2 रूपया, 5 रूपया, 10 रूपया कुल 215 नग सिक्के।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. दुर्गेश नेताम उर्फ मल्लू पिता स्व. रामप्रसाद नेताम (28 वर्ष) निवासी ग्राम जांजगीर गोड़तल्ला तालाब भगत चौक वार्ड नं. 11 थाना सिटी कोतवाली जांजगीर
02. रामकुमार कश्यप उर्फ मोना पिता लतेल उर्फ लतेलू कश्यप (26 वर्ष)
03. महावीर कश्यप उर्फ खोदू पिता रामायण कश्यप उम्र (24 वर्ष)
04. आनंद उर्फ प्रभात कश्यप पिता छबिलाल कश्यप (20 वर्ष)
05. मंगल पांडे पिता कृष्णकुमार पांडे (40 वर्ष) सभी निवासी जर्वे (च) थाना जांजगीर