JANJGIR CHAMPA NEWS : ग्राहक बनकर पहुंचे चोर, बातों में उलझाकर उड़ाई लाखों की सोने की चेन, पुलिस ने जारी की तस्वीरें

दिनदहाड़े सोने की चेन लेकर फरार हुए बदमाश, CCTV में कैद दोनों आरोपी
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी चोरी की वारदात ने सनसनी मचा दी है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अज्ञात बाइक सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और दोनों के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है।
घटना 10 नवंबर 2025 की है, जब दो संदिग्ध युवक ग्राम खरौद के मुख्य मार्ग स्थित एस.के. ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे। एक आरोपी दुकान के अंदर ग्राहक बनकर सोने की चेन देखने के बहाने विक्रेता से बातचीत करता रहा। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी लगभग 15 से 20 ग्राम वजन की एक सोने की चेन सहित डिब्बा जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है, चोरी कर भाग निकला। दुकान से कुछ दूरी पर पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़ा उसका साथी मौजूद था, जिसके साथ मिलकर आरोपी शिवरीनारायण की दिशा में फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, दुकान में लगे CCTV कैमरों में दोनों संदिग्ध साफ नजर आ रहे हैं। एक आरोपी ने सफेद शर्ट, ग्रे पैंट, लाल टोपी और बैग पहना हुआ है, जबकि दूसरा बाइक सवार साथी ब्लैक टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहा है। वारदात के बाद दोनों शिवरीनारायण दिशा की ओर भागे।
आरोपियों का विवरण
पहला आरोपी (दुकान में आया व्यक्ति) — उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष, गेहुंआ रंग, लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच, सिर पर काली टोपी, सफेद शर्ट, ग्रे रंग की पैंट और लाल रंग का बैग पहने हुए था। आरोपी हिंदी में बातचीत करता है और उसके हाथ में मोबाइल था।
दूसरा आरोपी (बाइक सवार साथी) — उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष, कद मध्यम, रंग गेहुंआ, काला हेलमेट, सफेद शर्ट व ब्लू जीन्स पहने था।
चोरी किया गया सामान
सोने की चेन लगभग 15 से 20 ग्राम वजन की, अनुमानित कीमत लगभग ₹10,00,000 (दस लाख रुपए), साथ में डिब्बा भी चोरी हुआ है।
पुलिस की अपील
जो भी व्यक्ति इन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी रखता हो, वह तत्काल पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
संपर्क करें
थाना प्रभारी, थाना शिवरीनारायण – 📞 94791 93112
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, जांजगीर-चांपा – 📞 94791 93199





