छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: जेएसडब्ल्यू प्लांट नरियरा में अवैध पैसे की मांग कर धरना देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा | जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेएसडब्ल्यू प्लांट नरियरा के मुख्य गेट पर बार-बार धरना प्रदर्शन कर अवैध धन की मांग करने वाले दो आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों द्वारा लोगों को उकसाकर आवागमन बाधित किया जा रहा था।

मुख्य गेट में जबरन घुसकर किया हंगामा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2025 को सत्यप्रकाश निर्मलकर एवं ज्योति नोरगे द्वारा जेएसडब्ल्यू प्लांट के मुख्य गेट के अंदर जबरन घुसकर धक्का-मुक्की की गई। सुरक्षा गार्ड एवं कर्मचारियों द्वारा मना करने पर आरोपी गाली-गलौच पर उतारू हो गए और मुख्य गेट पर बैठकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया।

आरोपियों द्वारा पूर्व में भी कई बार जेएसडब्ल्यू प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर अंदर घुसने का प्रयास, तोड़फोड़ की धमकी एवं अवैध पैसे की मांग की जा चुकी थी। घटना की सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 656/2025 धारा 296, 126(2), 333, 308(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इसके पूर्व भी आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 582/25 धारा 126(2), 332(A), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं थाना मुलमुला में भी ठगी से संबंधित प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।

कंपनी के कामकाज पर पड़ रहा था असर

जांच में सामने आया कि आरोपी स्वयं के नाम पर जमीन नहीं होने के बावजूद ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर साथ लाते थे और जेएसडब्ल्यू प्लांट के मुख्य गेट पर आवागमन बाधित करते थे। इससे मजदूरों, कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीवन प्रभावित हो रहा था। वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं देने से कंपनी के उत्पादन में भारी कमी आ रही थी, जिससे प्रबंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा था। कंपनी प्रबंधन द्वारा कई बार बातचीत का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल कर अवैध धन की मांग की जाती रही।

प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दोनों आरोपियों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सत्यप्रकाश निर्मलकर (32 वर्ष), निवासी नरियरा, थाना मुलमुला
  2. ज्योति नोरगे (33 वर्ष), निवासी ग्राम रोगदा, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button