
दर्दनाक हादसा
जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ ग्राम कनाई में घर के आंगन में बने खुले कुएं में खेलते समय दो बच्चियों की मौत हो गई।
पुलिस और परिवार के अनुसार, मृतक बच्चियों की पहचान अस्मिता दरवेश (6 वर्ष) और प्रिंशी दरवेश (4 वर्ष) के रूप में हुई है। अस्मिता के पिता छात्रप्रकाश और प्रिंशी के पिता चंद्रप्रकाश हैं। दोनों ही बच्चियाँ दो भाईयों की बेटियाँ थीं।
जानकारी के अनुसार, बच्चियां घर के बाड़ी में खुले कुएं के पास खेल रही थीं। जब परिजन ने उन्हें नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। कुएं की तलाशी लेने पर दोनों बच्चियों के शव मिले, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा असावधानी के कारण हुआ। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और मामले की छानबीन कर रहे हैं।
गांव में इस दुखद घटना से मातम पसरा हुआ है, परिजन और ग्रामीण अचानक हुई इस त्रासदी से सदमे में हैं।





