जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा- नर्सरी से बारहवी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में आयोजित रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साह और उमंग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारतीय संस्कार और संस्कृति पर आधारित रंगोली एवं चित्रकला प्रभु श्री राम और श्री राम मंदिर को समर्पित थी।जिसमे छात्र-छात्राओं ने प्रभु श्री राम ,माता सीता, पवन -पुत्र हनुमान, श्री राम मंदिर, स्वास्तिक, शंख,पद्म,ओंकार,त्रिशुल,धनुष -बाण, राष्ट्रीय ध्वज, श्री कृष्ण, जी,गौ माता ,वन,पर्वत ,दीया ,अमृत कलश इत्यादि धरोहरों को अपने कौशल एवं प्रतिभा से रंगोली तथा चित्रकला में उकेरकर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था का परिचय देते हुए आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति, संस्कार तथा धरोहरों से परिचय कराने के लिए किया गया है। हम प्रभु श्री राम के आदर्शों ,उनके विचारों तथा चरित्र को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।IMG 20240114 WA0018 Console Crptechप्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम से KG 1 में चित्रकला में परिधि धीवर, जानवी, लाव्या कश्यप, पूर्वी, जया, लावन्या रंगोली में कृति, तापसी, रिया KG2 से चित्रकला में आराधना, समर, भावेश, दिव्यांशु, अंश रंगोली में अवनी, इनाया, Std 1 से चित्रकला में प्रभु दयाल, आयत, मयंक, डेविड, श्रेयांश और अंकुश, महेश्वर और शिवांश रंगोली में चहक, नव्या कारके, सिमरन, देवांशी Std 2 से चित्रकला में सौम्या राठौर, काव्या कश्यप, जास्मीन बी, रितेश कुमार रंगोली में शालिनी सारथी, अनन्या सुर्गे, चार्वी धीवर,आराध्या, हिमांशी, सिद्धि, Std 3 से चित्रकला में आशी, अर्निका, आर्यन और उमेश, शिवम और विपिन, अंकित और अक्षत, जीविका, विधि और संस्कृति Std 4 से चित्रकला में शिवांगी मोबस्सरा और हुमैरा, तमन्ना रंगोली में निधि, हिना Std 5 से चित्रकला में श्रेया कोसले, तमन्ना यादव, वासु सिंह, रज्जाक रंगोली में खुशी श्रीवास, सृष्टि निराला, वैष्णवी राठौर, कुनाल गढ़वाल, गौतम यादव Std 6 से चित्रकला में नाफेया बानो, प्रियांशु पटेल रंगोली में दीपांशी यादव, इशिता यादव, सृष्टि कोसले Std 7 से रंगोली में सुप्रिया कोसले और जानवी प्रधान, चित्रकला में प्रतीक देवांगन, धनंजय यादव, नियति यादव, गुंजन सूर्यवंशी, आस्था यादव, सोनाक्षी साहू, भावना यादव, Std 9 से चित्रकला में आयशा निशा रंगोली में श्वेता निराला और गीत कश्यप ने रंगोली में भाग लिया।20240114 142402 Console Crptechइसी प्रकार हिंदी माध्यम से कक्षा पहली से रंगोली में भूमि, काजल, नेहा कक्षा दूसरी से रंगोली में गीतिका, माही, शिवांगी, योगिता, अंश चित्रकला में गौरव, उदय कक्षा तीसरी से चित्रकला में प्राची सूर्यवंशी, हितेश यादव रंगोली में अंकित राठौर, काव्या कारकेे और प्रज्ञा चौहान(ग्रुप)हिमांशी यादव और ज्योति दास (ग्रुप) कक्षा चौथी से चित्रकला में तोशिया देवांगन, श्रुति बरेठ, भूमि लाठिया रोशनी कहरा, लता देवांगन, दीपेश रोहिदास, गौतम यादव, लकी यादव, प्रतीक गुरुनानी, लक्ष्मण राठौर कक्षा पांचवी से रंगोली में योगिता, कृतिका और खुशी (ग्रुप) संस्कृति और शिखा (ग्रुप) चित्रकला में ज्ञान दिव्य, एवं विकास, ऋषभ, शिवसेन (ग्रुप) कक्षा छठवीं से चित्रकला में प्रिंस यादव, शुभम राठौर, प्रियांश कारकेल, पुष्कर देवांगन, अभिनव राठौर ,सुमित यादव कक्षा सातवीं से रंगोली में श्रिया राठौर,समृद्धि चौहान और प्रिया यादव (ग्रुप) मयूरी गुरनानी और चित्रांशी यादव (ग्रुप) चित्रकला में भावना देवांगन, अरुण कारके कक्षा नवमी से रंगोली में रेशमा, साधना और याशिका (ग्रुप) तानिया और सोनिया (ग्रुप) श्रेया बरेठ कक्षा दसवीं से रंगोली में भावना यादव, अंकुर राठौर, रुपेश श्रीवास और लकी साहू (ग्रुप) चित्रकला में भावेश सिंह कक्षा ग्यारहवीं से रंगोली में भूमिका यादव और गुंजा निर्मलकर (ग्रुप) शुभलक्ष्मी निराला ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में रंगोली का मूल्यांकन ज्ञानोदय शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर के सहायक प्राध्यापक हेमा तिवारी, चंचल मिश्रा, अमित उपाध्याय एवं कु. तरुणा यादव ने किया जिसमें कक्षा नर्सरी से KG 2 में तापसी यादव (प्रथम) कीर्ति यादव (द्वितीय) रिया रोहिदास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।IMG 20240114 WA0012 Console Crptechइसी प्रकार कक्षा – पहली से पांचवी में योगिता,खुशी एवं कृतिका (ग्रुप) प्रथम, शिखा और संस्कृति (ग्रुप) द्वितीय, शिवांगी और गिती (ग्रुप)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं से आठवीं में सुप्रिया और जान्हवी (ग्रुप) प्रथम, चित्रांशी और मयूरी (ग्रुप) द्वितीय,दीपांशी इशिता व सृष्टि (ग्रुप) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 वी से 12 वीं में गीत व श्वेता निराला (ग्रुप) प्रथम, भूमिका यादव और गुंजा निर्मलकर (ग्रुप) द्वितीय, भावना यादव, अंकुर राठौर, रुपेश श्रीवास, लक्की साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से शैलेंद्री बरेठ,मनहरण सूर्या,सुभाष खूंटे, दामिनी कश्यप, विनोद बरेठ,मूलचंद कौशिक, प्रिया कोसरे,सविता यादव, पुष्पेंद्र राजनाथ,विजेयता चौहान, प्रतिभा यादव, संजू पटेल, गजपाल यादव, मीना यादव, सुमन यादव, शकुंतला बरेठ,सपना श्रीवास,काजल, मधु यादव, शांतिका राठौर, उमा श्रीवास, प्रशांत, दीपक कश्यप आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें