JANJGIR CHAMPA : जिला समन्वयक एवं संकाय सदस्य के संविदा पदों पर भर्ती, 29 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा / पंचायत संचालनालय के अंतर्गत Revamped National Gram Swaraj Abhiyan (RGSA) योजना के तहत जिला पंचायत संसाधन केंद्र, जांजगीर-चांपा में जिला समन्वयक एवं संकाय सदस्य के संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 दिसंबर 2025, शाम 5:30 बजे तक अपना आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़), पिन–495668 के नाम पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन केवल डाक/स्पीड पोस्ट से ही स्वीकार किए जाएंगे; हाथों-हाथ जमा आवेदन मान्य नहीं होगा।
निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पत्र व दिशा-निर्देश यहां से प्राप्त करें
आवेदन पत्र का प्रारूप तथा विस्तृत दिशा-निर्देश जिले की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं:
janjgir-champa.gov.in
इसके अलावा यह दस्तावेज जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सूचना पटल पर भी उपलब्ध हैं।





