JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय में उत्साह एवं हर्ष के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव द्वारा ध्वजारोहण एवं भारत-माता पूजन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया। अपने उद्बोधन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को गणतंत्र से अवगत कराया गया। संस्था के प्राचार्य ने “सारे जहां से अच्छा” गीत के माध्यम से बच्चों में देश- प्रेम की भावना जागृत किया और संदेश दिया गया कि बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता है। उन सभी को संविधान के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किये, उसके साथ-साथ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्षों से बच्चों को परिचित कराते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. हेमा तिवारी के द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया और छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय, घर परिवार, समाज, देश कोआगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। चंचला मिश्रा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संवैधानिक निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय की शिक्षिका शैलेन्द्री बरेठ के द्वारा गीत के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. हेमा तिवारी, चंचला मिश्रा, अमित उपाध्याय, तरुण यादव, शैलेन्द्री बरेठ, चंद्रहासिनी राठौर, रेनु सिंह, मनहरण सूर्या, सुभाष खूटे, दामिनी कश्यप, विनोद बरेठ, मूलचंद कौशिक, प्रिया कोसरे, सविता यादव, पुष्पेंद्र राजनाथ, विजेता चौहान, प्रतिभा यादव, संजू पटेल, गजपाल यादव, शकुंतला बरेठ, सपना श्रीवास, पूजा कटक्वार, काजल, मधु यादव, शांतिका राठौर, उमा श्रीवास, प्रशांत, दीपक कश्यप,आदि शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मनहरण सूर्या के द्वारा किया गया।