
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत 17 फरवरी शनिवार को जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक नैला-जांजगीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ठाकुरदिया चौरा नैला में तथा दोपहर 01 बजे से शाम 5 बजे तक सी मार्ट परिसर (कचहरी चौक) में किया जा रहा है।
शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड, महतारी वन्दन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार कार्ड आदि योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। जिसमें आम नागरिकों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने का आग्रह किया गया।