JANJGIR CHAMPA : एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने ली क्राइम मीटिंग, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के सख्त निर्देश

जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक (IPS) विजय कुमार पाण्डेय ने रविवार को पुलिस कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग ली। जिसमें अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए। जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों के गोरखधंधे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त करने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। वहीं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही कोर्ट में समय पर चार्जशीट पेश की जाए ताकि अपराध करने वालों को सजा मिल सके।
आज 10 अगस्त 2025 रविवार को पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के उनके कार्यों की समीक्षा हेतु क्राइम मीटिंग ली। जिले के थाना चौकी/ प्रभारियों को बिन्दुवार आवश्यक दिशा निर्देश दिए :-
1. पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करे (थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत यदि दुर्घटना होने की सूचना मिलती है तो तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विधिसम्मत कार्यवाही करें।)
2. गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने।
3. थाना में लंबित अपराध/चालान, शिकायत, मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करना
4. थाना/चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब/गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरूद्व त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करना।
5. थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति ब्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना।
6. अधिक से अधिक लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की तामीली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली/अदम तामिली की जानकारी से न्यायालय को समय पर अवगत कराना।
7. थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत् पूर्व में चोरी/डकैती/लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुए हो, वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो उनके ऊपर निगरानी रखे साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें।
8. चोरी, लूट, डकैती नकबजनी एवं मारपीट, गुंडागर्दी में शामिल आरोपियों का नए निगरानी/गुंडा फाइल में नाम शामिल करना
9. हर गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट आवश्यक रूप से लेना।
10. वाहन एक्सीडेंट को दृष्टिगत रखते हुए घुमंतू मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने।
11. आगामी गणेश पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए समितियों की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश देना
क्राइम मिटिंग में एडिशनल एसपी जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, डीएसपी जितेंद्र खूंटे, सीएसपी कविता ठाकुर, एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, SDOP प्रदीप कुमार सोरी, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों सहितजिले के CCTNS आपरेटर आरक्षक भी उपस्थित रहें।