
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक व प्रेसवार्ता
जांजगीर-चांपा / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा के बाद, जांजगीर-चांपा जिले में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक एवं प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, सहायक संचालक जनसंपर्क जरीफ खान, विभिन्न दलों के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
कलेक्टर महोबे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार —
28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य,
4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर सत्यापन,
9 दिसंबर 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन,
9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे व आपत्तियाँ,
9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई एवं सत्यापन,
7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि सभी बी.एल.ओ. (बूथ स्तरीय अधिकारी) घर-घर जाकर नए मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाएंगे, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करेंगे और आधार लिंकिंग की प्रक्रिया में सहायता करेंगे। मतदाता चाहे तो https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं, जिसका सत्यापन बीएलओ द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बीएलओ को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है ताकि एक भी पात्र मतदाता छूट न जाए।





