JANJGIR CHAMPA : कलेक्टर जन्मेजय महोबे का औचक निरीक्षण— अमरताल धान संग्रहण केंद्र में लापरवाही पर नाराज़गी, व्यवस्थाएँ सुधारने दिए सख्त निर्देश

पकरिया झू, भदरा केंद्रों में एग्रीस्टैक पंजीयन की समस्याओं का मौके पर समाधान; किसानों को बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज अमरताल धान संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान उठाव की धीमी प्रगति और व्यवस्थाओं में खामियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को तत्काल सुधार के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि धान उठाव समय-सीमा में हर हाल में पूरा होना चाहिए। साथ ही मिलर्स से भी धान उठाव और संग्रहण व्यवस्था पर चर्चा की गई।

कलेक्टर ने मजदूरों के भुगतान समय पर करने, केंद्रों की व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने और खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।
अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण — मौके पर ही समाधान
कलेक्टर महोबे ने पकरिया झू और भदरा धान खरीदी केंद्रों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां आद्रता मापी मशीन, तौल उपकरण और खरीदी प्रक्रिया की कार्यप्रणाली की जांच की।निरीक्षण के दौरान किसानों ने एग्रीस्टैक पंजीयन में आ रही समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
किसानों को सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि हर खरीदी केंद्र में पीने का पानी, शेड, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, धान की सुरक्षित स्टैकिंग जैसी मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। उन्होंने हाइवे से केंद्र तक पहुँचने वाले मार्ग पर संकेतक बोर्ड और स्टॉपर लगाने के भी निर्देश दिए।
तौल के बाद जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि तौल एवं खरीदी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद किसानों को तुरंत जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि किसी भी तरह की देरी या असुविधा ना हो। उन्होंने रकबा समर्पण का कार्य तेजी से करने और शेष रकबे के लिए किसानों से सहमति पत्र लेकर तुरंत एंट्री सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी कौशल साहू, डीएमओ, समिति प्रबंधक सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।





