JANJGIR CHAMPA : रात में घर के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
![20240130 155202 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/20240130_155202.jpg)
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / रात्रि में घर अंदर घुसकर एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, प्रार्थी राधेश्याम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी कनसदा ने शिवरीनारायण थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 28.01. 2024 को चुलमाटी में डीजे बजाने के लिए आपरेटर राहुल साहू के साथ गया था। रात 9:55 बजे डीजे को निर्धारित समय पर बंद करने के लिए राधेश्याम ने बोला तो गांव वाले एवं संजय साहू वाद-विवाद कर करना शुरू कर दिए।
प्रार्थी से जबरन रात 11:15 बजे तक डीजे बजवाते रहे फिर 11:30 बजे ग्राम केरा से डीजे बजाकर राधेश्याम वापस अपने घर कनसदा ऑपरेटर राहुल के साथ आ रहा था। इसी दौरान संजय साहू ने प्रार्थी को फोन किया और बोला कि तुम डीजे को बंद कर मेरे से पूछे बिना कैसे चले गए हो धमकी देने लगा। और अपने मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो से मोहन साहू, संजीव, रेशम, संजय साहू, हेमलाल, नरेंद्र एवं अन्य के साथ प्रार्थी राधेश्याम का पीछा करते हुए उसके घर तक आ गए।
रात 12:30 बजे प्रार्थी के घर आकर घर के दरवाजा को लात मार कर घर के अंदर घुस गए संजय साहू अपने हाथ में लोहे का तलवार जैसे हथियार से प्रार्थी को मारकर चोट पहुंचाया और मोहन साहू ने अपने हाथ में रखे डंडे से गण एवं कंधा में मारकर प्रार्थी को चोट पहुंचाया। वही संजीव, रेशम, हेमलाल, नरेंद्र एवं अन्य सभी मां-बहन की बुरी-बुरी गालियां देते हुए प्रार्थी को उठाकर घर से बाहर निकाल कर इसे केरा ले चलो वहीं इसको जान से मारेंगे बोलने लगे।
तब बीचबचाव करने राधेश्याम के पिताजी मोहनलाल साहू एवं भाई मन मोर साहू आए तो उन लोगों को भी सभी ने एक साथ हाथमुक्का से मारपीट किए हैं। की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 458,147,148,294, 506,323भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर। आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी
1. संजय कुमार साहू पिता धनसाय साहू उम्र 35 वर्ष 2. मोहनलाल साहू पिता धनसाय साहू उम्र 42 वर्ष 3. रेशम लाल साहू पिता धनसाय साहू उम्र 60 वर्ष 4. संजीव कुमार साहू पिता धनसाय साहू उम्र 40 वर्ष सभी निवासी केरा 5. हेमलाल साहू पिता शिवचरण साहू उम्र 40 वर्ष निवासी टुंद्री बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार कोसले प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतरे विजय निराला आरक्षक तेरस साहू श्रीकांत का सराहनीय योगदान रहा।